#Viral Video : कूड़ाघर में मिला गौवंशों का शव, नगर निगम ने दी सफाई

निगम के ट्विटर हैंडल से सफाई दी गई कि क्षेत्र के अंतर्गत आईडीएच कूड़ाघर मे प्रतिदिन शाम को 6 से 7 बजे के बीच नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा मृत पशुओं को एकत्र कर यहां से करसड़ा स्थित वैज्ञानिक विधि से निस्तारण के लिए भेजा जाता हैं।

#Viral Video : कूड़ाघर में मिला गौवंशों का शव, नगर निगम ने दी सफाई

वाराणसी, भदैनी मिरर। सोशल मीडिया पर जिले के आदमपुरा के कज्जाकपुरा कूड़ेखाने में पड़े मृत गौवंशों और जानवरों के शव का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया। धीरे-धीरे इस वीडियो को लेकर जनता की नाराजगी सामने आई तो नगर-निगम तत्काल इस मामले में सफाई पेश कर दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर आए दिन मृत पशुओं के शवों को फेंका जाता है। कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

वायरल वीडियो के बाद आदमपुर के जोनल अधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि वीडियो में दिखाए गए स्थान का निरीक्षण किया गया। वह मृत पशुओं के रखने का स्थान है। जहां पर दिन भर मृत पशुओं के शव को रखा जाता है। साथ ही नगर निगम के ट्विटर हैंडल से सफाई दी गई कि क्षेत्र के अंतर्गत आईडीएच कूड़ाघर मे प्रतिदिन शाम को 6 से 7 बजे के बीच नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा मृत पशुओं को एकत्र कर यहां से करसड़ा स्थित वैज्ञानिक विधि से निस्तारण के लिए भेजा जाता हैं।