DM का सख्त रुख: 9 विद्यालयों को नोटिस भेजकर पूछा- निलम्बित करते हुए क्यों न आपराधिक कार्यवाही लायी जाए अमल में...

Strict stand of DM. Sending notices to 9 schools and asked why criminal proceedings should not be brought while suspending. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने लापरवाही करने वाले 9 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

DM का सख्त रुख: 9 विद्यालयों को नोटिस भेजकर पूछा- निलम्बित करते हुए क्यों न आपराधिक कार्यवाही लायी जाए अमल में...
डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा।

वाराणसी, भदैनी मिरर। टीकाकरण अभियान के पहले ही दिन विद्यालयों की लापरवाही सामने आ गई। लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने स्कूल प्रधानाचार्यों को 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर लौटती डांक से जबाब मांगा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और हायर एजुकेशन के 15 वर्ष से 18 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूल के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में टीकाकरण करवाने का निर्देश दिया था।

डीएम ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, डिग्री काॅलेज, विश्वविद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों, कोचिंग संस्थाएं, मदरसा, आईटीआई, पाॅलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थान, जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चें अध्ययनरत हैं।  

CMO ने DM से की शिकायत

टीकाकरण के पहले ही दिन शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) वाराणसी के माध्यम से कुछ विद्यालयों द्वारा इस आदेश का अनुपालन नहीं कराये जाने व अपने विद्यालय को खोलकर 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों का कोविड टीकाकरण नहीं कराये जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सम्बन्धित विद्यालयों के प्रबन्धक और प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसमें-

  • नेहरू इंटर काॅलेज, रैलिरामपुर, सेवापुरी
  • गिरजा देवी मेमोरियल चिल्ड्रेन एकेडमी, सेवापुरी
  • चौधरी गंगा राम माध्यमिक विद्यालय,जाल्हूपुर,चिरईगाॅंव
  • खंडेश्वरी बाबा इंटर काॅलेज,चांदपुर, चिरईगाॅंव
  • महामाया मालती देवी इण्टर काॅलेज,मलहथ,दबेथुआ,बड़ागाॅंव
  • के0डी0 इण्टरमीडिएट काॅलेज, चिरईगाॅंव
  • बी0एस0आर0एन0 इंटर काॅलेज, चिरईगाॅंव
  • राजनंदन साहू इंटर काॅलेज, नारायनपुर,चिरईगाॅंव
  • प्रेमचन्द इण्टरमीडिएट काॅलेज, बनकट, गजापुर, सेवापुरी शामिल है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरते जाने व आदेशों की अवहेलना पाये जाने पर उक्त विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया है कि वे अपना जवाब लौटती डाक से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि क्यों न कोविड टीकाकरण में लापरवाही के लिए उन्हें निलम्बित करते हुए कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाये तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत उनकेे विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी तथा आगे भी जिस स्तर पर इस कार्य में लापरवाही की जायेगी, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।