घाटों पर पदयात्रा निकालकर स्वच्छ रखने का दिया संदेश, बच्चों ने की कूड़ेदान इस्तेमाल करने की अपील...
Message given to keep clean by taking out padyatra on the ghats children appealed to use dustbinsघाटों पर पदयात्रा निकालकर स्वच्छ रखने का दिया संदेश, बच्चों ने की कूड़ेदान इस्तेमाल करने की अपील...
वाराणसी,भदैनी मिरर I पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया, लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डेवलपमेंट की ओर से भदैनी स्थित श्री करन सिंह गौतम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में गंगा स्वच्छता तथा प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन को लेकर जागरूकता पदयात्रा निकली गई। जिसमें घाट स्थित दुकानों और स्थानीय लोगों को छात्रों ने ही स्वच्छता का सन्देश दिया I
जागरूकता पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा तथा जलीय तंत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के प्रति दुकानदारों तथा घाट के ऊपर स्थित गलियों में रहने वाले लोगों को यह समझाना था कि अपने कूड़े कचरे एवं अपशिष्ट पदार्थों को घाट पर स्थित कूड़ेदानों मे डालें, प्लास्टिक के कचरे को नाली, नालों तथा नदियों में ना फेंके क्योंकि यह प्लास्टिक का कचरा इन नाली, नालों तथा नदियों को प्रदूषित करता है तथा इनसे होते हुए गंगा तक पहुँचता है I इस दौरान दुकानों के पास एवं गलियों में हाथ से बनाये सदेश को चस्पा भी किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष कुमार यादव ने कहाँ की छात्रों को और युवाओं को आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए जल को सुरक्षित और साफ़ रखने की आवश्यकता है तथा प्लास्टिक को बेहतर निस्तारण ही कूड़े में कमी लाने के लिए उपयुक्त विकल्प है I कार्यक्रम में विद्यालय के शिकक्षगण आशा सिंह, मंजुला बसक, लाल बहादुर यादव,रामसरन यादव, रानी, शुधान्शु पाण्डेय रहे तथा लक्ष्य संस्था से राकेश सरोज, मनीष गुप्ता, विशाल सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I