BHU: महामना की बगिया में 1 सितंबर से शुरु होगी ऑफलाइन कक्षाएं, हॉस्टल भी होंगे आवंटित

BHU: महामना की बगिया में 1 सितंबर से शुरु होगी ऑफलाइन कक्षाएं, हॉस्टल भी होंगे आवंटित

वाराणसी, भदैनी मिरर। छात्रों द्वारा लगातार किए जा रहे मांग और शासनादेश के बाद सोमवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की लिए कक्षाएं एक सितंबर से चलाये जाने का निर्णय लिया गया। छात्रों की सुविधा के लिए हाइब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) माध्यम से चलने वाली कक्षाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल पर विशेष नजर रखा जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को छात्रावास में कमरा भी आवंटित किया जाएगा, जिससे कि उन्हें पढ़ाई में कोई असुविधा न हो।

कोरोना संक्रमण की वजह से ही बीएचयू में कक्षाएं बंद चल रही हैं। इसके अलावा छात्रावासों में भी छात्रों को कमरा नहीं आवंटित किया गया था। अब जब संक्रमण कम हुआ है और उच्च शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं तो बीएचयू में भी कक्षाएं चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के बाद प्रभारी कुलपति प्रो. वीके शुक्ला की अध्यक्षता में हुई संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, छात्रावास संरक्षकों एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में वर्तमान स्थितियों की समीक्षा की गई। बैठक में एक सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों की कक्षाओं के चलाने पर सहमति बनी है। इसके अलावा छात्रावासों में एक कमरे में एक छात्र के आधार पर छात्रावास का आवंटन किया जाएगा, जिससे कि सामाजिक दूरी का पालन कराया जा सके। बैठक में कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. आनंद चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


23 मार्च से बंद है ऑफलाइन क्लासेस

कोरोना के दूसरी लहर की विभीषिका को देखते हुए 23 मार्च से काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में होली की छुट्टी करने के साथ ही ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गई थी। विवि ने होली मिलन समारोहों के आयोजन पर भी रोक लगा दी थी। 
ज्ञातव्य हो कि, कोरोना की पहली लहर के बाद सिर्फ फाइनल ईयर के छात्रों के लिए विवि ने इसी वर्ष 22 फरवरी को ही छात्रों के लिये बीएचयू की कक्षाएं शुरू कराई थी। तब करीब  नौ महने बाद छात्र हाॅस्टल में लौटे थे। इस बार पांच महीने बाद छात्र हॉस्टल और ऑफलाइन क्लासेस के लिए वापस लौटेंगे।