जरूरतमंदों के लिए SFS आया आगे: BHU से गर्म कपड़े इकट्ठा कर किया वितरित, बोले- समाज हमारा परिवार...

SFS came forward for the needy. Hot clothes were collected and distributed from BHU, Said- society is our family. कड़ाके के ठंड में हर किसी को गर्म कपड़े की आवश्यकता है, ऐसे भीषण ठंड में जरूरतमंदों की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सुधि ली है।

जरूरतमंदों के लिए SFS आया आगे: BHU से गर्म कपड़े इकट्ठा कर किया वितरित, बोले- समाज हमारा परिवार...
सिर गोबर्धन में मजदूरों की बस्ती में गर्म कपड़े वितरित करते SFS के लोग।

वाराणसी,भदैनी मिरर। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्टूडेंट फॉर सेवा (SFS) से जुड़े लोगों ने जनसहयोग से इकट्ठा किए गए गर्म कपड़ों का सिर गोवर्धन स्थित मजदूरों की बस्ती में किया। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पत्रकारिता विभाग के सहायक अध्यापक डॉ धीरेंद्र राय ने कहा कि हम सभी को इस समाज को परिवार मानते हुए समाज के हर ज़रूरतमंद व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए।

बेसहारों के साथ खड़ा है SFS

BHU के ABVP इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने बताया कि स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के द्वारा पिछले कई दिनों से परिसर स्थित शिक्षक आवास एवं छात्रावासों में वस्त्र एकत्रीकरण अभियान चलाया गया था, जिसके बाद आज बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर एवं परिसर के बाहर रहने वाले बेसहारा बच्चों एवं व्यक्तियों के मध्य ठंड से बचाव के लिए वितरित किया गया और शीतलहर में बेसहारा लोगों के साथ खड़े होने का संदेश दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्टूडेंट फ़ॉर सेवा, काशी प्रान्त के प्रांत प्रमुख सौरभ राय ने कहा कि वस्त्र वितरण का यह अभियान पूरे काशी प्रान्त के प्रत्येक जिले में स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के माध्यम से विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जा रहा है। 

कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट फ़ॉर सेवा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के संयोजक अंकित कुमार, विभाग संगठन मंत्री राहुल राणा, अभय प्रताप सिंह, आदित्य तिवारी, अनिकेत मंडल, सम्यक जैन, सर्वेश , आशुतोष, अभिनायक मिश्र, शशि उपाध्याय, सूरज भारद्वाज, रेशव शर्मा समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।