बढ़ती जा रही रिकवरी रेट: संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों का आंकड़ा, बुधवार को मिले 634 नए मरीज...

The number of people recovering more than the infected 634 new patients found on Wednesday बढ़ती जा रही रिकवरी रेट: संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों का आंकड़ा, बुधवार को मिले 634 नए मरीज...

बढ़ती जा रही रिकवरी रेट: संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों का आंकड़ा, बुधवार को मिले 634 नए मरीज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार टीम-9 को निर्देशित कर प्रदेश के हालात पर नजर रखें हुए है। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,776 नये मामले आये है। वहीं पिछले 24 घण्टों में 20,532 लोग कोविड-19 से ठीक हुए है। इसी प्रकार यूपी में कोरोना के कुल 98,238 एक्टिव मामले है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण 10 से कम आयुवर्ग में 2.89 प्रतिशत, 10 से 20 के आयुवर्ग में 8.52 प्रतिशत, 20 से 40 के आयुवर्ग में 46.54 प्रतिशत, 40 से 60 के आयुवर्ग में 30.34 प्रतिशत तथा 60 से अधिक आयुवर्ग में 11.70 प्रतिशत है। उन्होंने छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 60 वर्ष से अधिक लोगो का ध्यान रखे। 

 
वहीं, बुधवार को वाराणसी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिंग के मुताबिक 7993 लोगो का सैम्पल में 634 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। जनपद में 7.93 पॉजिटिविटी रेट रही। होम आईशोलेशन से 1015 लोग ठीक हुए तो वही 8 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए कुल 1023 लोगो ने बुधवार को कोरोना से जंग जीता। बुधवार को रिकवरी रेट 40.51 रही। जनपद में अब कुल एक्टिव केस 4151 है।