वाराणसी में सचिन पायलट बोले UP से BJP की सफाई तय, कांग्रेस के पास किसानों-नौजवानों के लिए  खास योजना...

In Varanasi Sachin Pilot said that the cleanliness of BJP from UP has been decided Congress has a special plan for farmers and youthवाराणसी में सचिन पायलट बोले UP से BJP की सफाई तय, कांग्रेस के पास किसानों-नौजवानों के लिए  खास योजना...

वाराणसी में सचिन पायलट बोले UP से BJP की सफाई तय, कांग्रेस के पास किसानों-नौजवानों के लिए  खास योजना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट वाराणसी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर, कोरोना संक्रमण के दौर को लेकर  बरोजगारी, मंहगाई पर सरकार को जमकर घेरा। दावा किया कि विज्ञापन के दम पर चलने वाली सरकार के असली काम 10 मार्च को सामने आएंगे, वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। 


UP में हारेगी भाजपा

अंधरापुल स्थित एक होटल में पत्रकारवार्ता में सचिन पायलट ने कहा कि आज आम आदमी महंगाई से परेशान है। किसानों की आय दोगुनी हुई नहीं, बल्कि दर्द सौ गुना और भी बढ़ गया। कृषि उपकरणों पर देश के इतिहास में कभी भी कर नहीं लगा था। लेकिन, भाजपा सरकार में कृषि उपकरणों पर भी कर लगाया गया है। सचिन पायलट ने वाराणसी पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों से मंथन करने के साथ ही चुनावी तैयारियाें को लेकर भी विचार विमर्श किया और पत्रकारों को संबोधित किया। उन्‍होंने किसानों और आम नागरिकों के हितों की उपेक्षा का आरोप भाजपा पर लगाते हुए किसानों के हित को लेकर कांग्रेस की ओर से आवाज उठाने की बात कही। बनारस में कितनी सीटें जीतेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। हमारा चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा। इस बार यूपी से बीजेपी का सफाया होगा।


शांत होकर किसान लगाएगा मुहर

सचिन पायलट ने कहा कि पहले डीएपी की बोरी 50 किलोग्राम की आती थी, अब 45 किलोग्राम की हो गई है। किसान अभी शांत है, वह शांत होकर मुहर लगाएगा। 10 मार्च को भाजपा की विदाई तय है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता को एक बेहतर नेतृत्व मिलने जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के पास किसानों, नौजवानों सहित सभी वर्गों के लिए खास योजनाएं हैं। जनता कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रही है। किसानों की आमदनी घटकर 27 रुपये प्रतिदिन हो गयी है। कर्ज बढ़कर 74 हजार हो गया है। यूपी में इस बार भाजपा हारेगी। इसके बाद वर्ष 2024 में केंद्र से भी भाजपा का सफाया होगा। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पिछले चार वर्षों से प्रदेश में जनता की हर समस्या पर संघर्ष कर रही हैं। 10 मार्च को चार वर्षों की मेहनत का परिणाम देखने को मिलेगा। इस दौरान सपा और बसपा ने विपक्ष की भूमिका का निर्वहन नहीं किया।