बयान से आक्रोश: सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका बाबा रामदेव का पुतला, पतंजलि प्रोडक्ट्स के बहिष्कार का लिया संकल्प...
योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा महाराष्ट्र में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर दिए गए बेतुके बयान से अब घमासान बढ़ता जा रहा है. वाराणसी में उनका पुतला दहन कर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा महिलाओं के कपड़ों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी बयान की निंदा करते हुए कहा है की योगगुरु बाबा रामदेव को अपने बयान के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. इधर वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंककर विरोध दर्ज करवाया है.
पतंजलि के सामानों का करेंगे बहिष्कार
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में सीर गोवर्धनपुर संत रविदास मंदिर के पास रामदेव का पुतला दहन कर पतंजलि के सभी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. अमन ने कहा की जिस देश में महिलाएं देवी के रुप में पूजित है, उस देश में भरी सभा में मंच से मीडिया के सामने महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने की हिम्मत कैसे हो गई. आरोप लगाया की हिंदुत्व के सरकार में बाबा रामदेव की अशोभनीय टिप्पणी नफरत पैदा करने वाला है. इस दौरान अनिल यादव, विनोद कुमार, आशीष यादव, नितिन यादव उपस्थित रहे.