डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या ने PM के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, विपक्ष पर बोला हमला...

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पीएम के आगमन की तैयारियों को परखने के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए है.

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या ने PM के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, विपक्ष पर बोला हमला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पीएम के आगमन की तैयारियों को परखने के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए है. सबसे पहले डिप्टी सीएम वाजिदपुर स्थित पीएम नरेंद्र मोदी के सभास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया. जिसके बाद वह सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए.

सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने काशी की माटी को प्रणाम करते हुए कहा की कल यानी 7 जुलाई को प्रधानमंत्री का काशी आगमन हो रहा है. यूपी की 25 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का स्वागत और अभिनंदन है. सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के बाद उनका काशी में प्रथम आगमन हो रहा है. वह जानता के लिए सौगातों की बरसात लेकर आ रहे हैं. कल का कार्यक्रम निश्चित रूप से गरीब कल्याण से जुड़ा कार्यक्रम है. सारा ध्यान उसमें ही लगा है.

शिमला में आगामी 12 जुलाई को होने वाले विपक्ष के बैठक के सवाल पर कहा कि जुलाई के महीना है तारीखें ऐसी आती ही रहेंगी. फिलहाल 2 बार से बीजेपी की सरकार है आगे भी रहेगी. 2019 से ज्यादा बहुमत से 2024 में हमारी सरकार आएगी. सबको भरोसा दिलाता हूं कि देश मे 350 से अधिक सीटें इस बार सरकार जीतेगी.