लोस चुनाव को लेकर सपा ने तेज की तैयारी, चिरईगांव में सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने कार्यालय खोलकर भरी हुंकार...
चंदौली से समाजवादी पार्टी ने वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वीरेंद्र सिंह के सामने लगातार तीसरी बार बीजेपी से प्रत्याशी घोषित डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय होंगे
वाराणसी,भदैनी मिरर। चंदौली से समाजवादी पार्टी ने वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वीरेंद्र सिंह के सामने लगातार तीसरी बार बीजेपी से प्रत्याशी घोषित डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय होंगे. चंदौली में मुकाबला इस बार दिलचस्प होगा. सोमवार को वीरेंद्र सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का चिरईगांव में उद्घाटन करवाया और सपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी संग चुनाव की रणनीति बनाई. इस दौरान सपा के सैडकों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
पेपर लीक सरकार की लीकेज है
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य की योगी और केंद्र की मोदी सरकार ने केवल दिखावा किया है. समाजवादी सरकार के कार्यों और योजनाओं का नाम बदला है. कहा कि सरकारों ने मिलकर युवाओं को ठगने का काम किया है. पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को देख लें, इस सरकार ने भरसक छुपाने की कोशिश की, जब जनता उग्र हुई तो सरकार ने पेपर निरस्त किया. इतना ही नहीं आरओ/एआरओ की परीक्षा भी लीक होने के कारण निरस्त की गई. यह केवल पेपर लीक नहीं बल्कि सरकार के योजनाओं की लीकेज है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने के लिए भावनाओं से खेलती है. बीजेपी को युवाओं, बेरोजगारों, किसानों की चिंता ही नहीं है. कहा कि इस बार लोकसभा में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताएगी.