एपेक्स पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं हेतु कार्डियक सिम्पोज़ियम...

विश्व ओबेसिटी दिवस के अवसर पर एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी एवं क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभाग द्वारा एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के कार्डियोलॉजी, ओटी, एमआरआई, सीटी, डायलिसिस, एक्सरे, इमरजेंसी, एनेस्थेसिया, रेडियोथेरेपी एवं मेडिकल लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा छात्रों हेतु ओबेसिटी जागरूकता के लिए शैक्षिक सत्र का आयोजन किया गया.

एपेक्स पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं हेतु कार्डियक सिम्पोज़ियम...

वाराणसी। विश्व ओबेसिटी दिवस के अवसर पर एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी एवं क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभाग द्वारा एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के कार्डियोलॉजी, ओटी, एमआरआई, सीटी, डायलिसिस, एक्सरे, इमरजेंसी, एनेस्थेसिया, रेडियोथेरेपी एवं मेडिकल लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा छात्रों हेतु ओबेसिटी जागरूकता के लिए शैक्षिक सत्र का आयोजन किया गया.

एपेक्स इंस्टिट्यूट की डीएमएलटी छात्रा श्रेयशी द्वारा सत्र का संचालन करते हुए एपेक्स की डायटिशियन अन्वेशा मोज़ूमदार ने ओबेसिटी संबंधित पौष्टिक आहार, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अकदस मुमताज़ ने कार्डियोलॉजी एवं फैकल्टी डॉ रवि ने डायबीटीज़, कैंसर, थाइरॉइड, किड्नी, हार्ट आदि विभिन्न रोगों में ओबेसिटी की भूमिका के बारे में बताते हुए मोटापे को नियंत्रित करने हेतु जागरूक किया. जागरूकता सत्र में पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ अवनीश एवं फैकल्टी सहित 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया.