NSUI ने BHU कुलपति के नाम लिखा खुला खत, पदभार ग्रहण न करने को बताया महामना का अपमान...

NSUI wrote an open letter to BHU Vice Chancellor told not to take charge insulting MahamanaNSUI ने BHU कुलपति के नाम लिखा खुला खत, पदभार ग्रहण न करने को बताया महामना का अपमान...

NSUI ने BHU कुलपति के नाम लिखा खुला खत, पदभार ग्रहण न करने को बताया महामना का अपमान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के कार्यभार ग्रहण न करने से आक्रोशित एनएसयूआई के छात्रों ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के नाम एक खुला पत्र तैयार किया है। जिसमें लिखा है कि आठ महीने तक बीएचयू में बिना स्थायी कुलपति के कामकाज चला। प्रो. सुधीर जैन को 13 नवंबर को कुलपति नियुक्त किया गया। 

वह 28 दिन बाद बीएचयू पहुंचे और यहाँ  छह दिन रुके। इस दौरान वह घाटों पर घूमते रहे। लेकिन कार्यभार ग्रहण नहीं किया। बिना स्थायी कुलपति के परिसर सही तरीके से नहीं चल रहा है। आरोप लगाया कि सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय विश्वविद्यालय इसका माध्यम बने हुए हैं।

छात्रों ने बताया कि इस पत्र को वितरण कराने के साथ ही परिसर में उसे चस्पा भी कराया जाएगा। एनएसयूआई की बीएचयू इकाई ने कार्यभार न ग्रहण करने को महामना का अपमान बताया है।