मेयर सम्मेलन में PM- पर्यावरण संरक्षण पर किया फोकस, पुरानी धरोहरों को संजोते हुए आधुनिक युग की ओर बढ़े...

In the mayor s conference the PM focused on environmental protection and moved towards the modern era by nurturing the old heritageमेयर सम्मेलन में PM- पर्यावरण संरक्षण पर किया फोकस, पुरानी धरोहरों को संजोते हुए आधुनिक युग की ओर बढ़े...

मेयर सम्मेलन में PM- पर्यावरण संरक्षण पर किया फोकस, पुरानी धरोहरों को संजोते हुए आधुनिक युग की ओर बढ़े...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी में सम्मेलन का आयोजन बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलीटेशन सेंटर (TFC) में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन को पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए न्यू अर्बन इंडिया विषय पर चर्चा की। 
पीएम ने कहा कि आप सभी काशी पहले भी आए होंगे। आप पुरानी यादों के साथ पुरानी और नई काशी को देखें। काशी के विकास पर हम सबको मंथन से ही नए विचार और नई कल्पना मिलेगी। पुरानी जो भी धरोहरें हैं, उसे सहेजकर आधुनिक युग की ओर बढ़े और विकास करें।


स्वच्छता पर काम करने वाले मेयर होंगे सम्मानित

पीएम मोदी ने कहा कि जो मेयर कुछ नहीं करेंगे, उनकी सूची जारी करेंगे। जनता का दबाव बनेगा तो मेयर काम अच्छा करेंगे। स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाले मेयर और उनके शहर को इनाम भी दिया जाएगा। 


दिव्यांगजनों की सहूलियत का रखें ध्यान

पीएम ने कहा कि स्वनिधि योजना को लेकर सभी मेयर अपने शहर के ठेला-पटरी व्यापारियों को जागरूक करें। वह ब्याज पर साहूकार से पैसे लेते हैं और फिर उसी के चक्कर में फंस जाते हैं। योजना के बारे में व्यापारियों को प्रेरित करें। दिव्यांगजनों की सहूलियत का ध्यान रखें। डिजिटल पेमेंट के लिए व्यापारियों को प्रेरित करें।

डिजिटल पेमेंट की ट्रेनिंग का लें संकल्प

पीएम ने कहा कि सभी मेयर मां गंगा के तट से संकल्प लेकर जाएं कि वह ठेला-पटरी व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट की ट्रेनिंग दिलाएंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन सहित प्रदेश सरकार के 5 मंत्री मौजूद हैं। इसके साथ ही देशभर से 100 से ज्यादा महापौर आए हैं। वहीं, 4800 से ज्यादा निकायों के अध्यक्ष और उनके सदस्य वर्चुअल जुड़े हैं।
 
पीएम सम्बोधन की कुछ बड़ी बातें

हमें नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों को संरक्षित करना होगा।
हर वर्ष सात दिन के लिए नदी उत्सव मनाकर जल संरक्षण के लिए जागरूक करें।
सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाएं, घर से थैला लेकर निकलने की आदत डालें।
शहर का जन्मदिन मनाएं, लोगों को जोड़कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
शहर के सभी गली और खंभों पर एलईडी बल्ब लगाकर बिजली की खपत कम करें।
पार्षदों के बीच स्पर्धा हो, नगर स्तर पर ज्यूरी बनाकर शहर को सुंदर और साफ रखें।