अचानक मालगाड़ी की पांच बोगियां पलटी, ट्रैक खाली करने में जुटे रेलवेकर्मी, जानें किन ट्रेनों के संचालन का स्थान बदला

वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस रेलवे स्टेशन से मंगलवार देर रात मंडुआडीह की ओर जा रही मालगाड़ी के इंजन से लगी पांच बोगियां पलट गईं। मालगाड़ी रात 9.20 बजे बनारस से चली थी। इसके बाद कुछ ही दूरी पर साढ़े नौ बजे हादसा हुआ। 

महमूरगंज-मंडुआडीह फ्लाईओवर के नीचे घटी इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आलम ये रहा कि‍ फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।  जि‍से पुलि‍स को हटाने में काफी मशक्‍कत करना पड़ा। जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारियों संग रेलवेकर्मी मौके पर पहुंचकर काम में जुटे हैं। कर्मचारी ट्रैक को जल्द खाली कर आवागमन सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान वाराणसी-प्रयागराज रुट की कई ट्रेने प्रभावित हो गई।

रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बनारस यार्ड में वाराणसी जंक्शन से आने वाली (अप बी सी एन )मालगाड़ी के रिसेप्शन के समय पाँच कोचों से अवपथन हो जाने के कारण बनारस-वाराणसी जंक्शन अप लाइन ब्लाक हो गई है। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने आज पटना से बनारस आने वाली गाड़ी संख्या-05126 जनशताब्दी एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन पर ही टर्मिनेट की गई। कल 18 अगस्त को बनारस से पटना जाने वाली गाड़ी संख्या-05125 जनशताब्दी एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से ही ओरिजनेट होकर चलेगी। 17 अगस्त को गोरखपुर से बनारस आने वाली गाड़ी संख्या-05103 इंटरसीटी एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी में ही टर्मिनेट कर दिया गया है, जिसके कारण कल 18 अगस्त को बनारस से गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या-05104 इंटरसीटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से ही ओरिजनेट होकर चलाई जाएगी।