आंधी के साथ बारिश ने बढ़ाई ठंड, इस सप्ताह और गिर सकता है पारा...

With the storm the rain increased the cold and melt the support of the bonfireआंधी के साथ बारिश ने बढ़ाई ठंड, इस सप्ताह और गिर सकता है पारा...

आंधी के साथ बारिश ने बढ़ाई ठंड, इस सप्ताह और गिर सकता है पारा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से वाराणसी सहित आसपास के जनपदों का तापमान मंगलवार को तब तेजी से गिर गया जब तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। करीब आधे घंटे की बारिश से ठंड और गलन तेजी से बढ़ गया। पिछले एक सप्ताह में तापमान सामान्य चल रहा था जिसको लेकर मौसम विभाग ने यह चेतावनी दी थी कि इस सप्ताह पारा गिरेगा। झमाझम हुई आधे घंटे की बारिश ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। 

मंगलवार की सुबह से ही वाराणसी के आसपास ग्रामीण इलाकों में कोहरा छाया रहा। हल्की धूप तो निकली लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से उसका असर कम रहा।
दोपहर बाद अचानक आये मेघ ने वर्षा की और शाम को ठंड और गलन बढ़ गया। बारिश के बाद लोग अपने घरों की ओर भागे। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो तापमान में यह गिरावट एक-दो दिन जारी रहेगा।