देर रात ACP चेतगंज ने चलाया रेलवे स्टेशन के समीप होटलों में चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप...

देर रात ACP चेतगंज ने चलाया रेलवे स्टेशन के समीप होटलों में चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटलों संचालकों में तब हड़कम्प मच गया जब चेतगंज एसीपी नीतेश प्रताप सिंह ने होटलों में लाव-लश्कर के साथ पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पुलिस को यह सूचना मिली थी कि होटल संचालक नियम विरुद्ध लोगों को कमरा देते है, जिस संबंध में खुफिया विभाग समय-समय पर रिपोर्ट देती रही है।


एसीपी चेतगंज नीतेश प्रताप सिंह ने  इंस्पेक्टर चेतगंज संध्या सिंह व पुलिस बल के साथ देर रात रोडवेज के करीब दस होटलों में आकस्मिक जांच की। पुलिस बल के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। होटलों संचालक भी अपने आगंतुक रजिस्टर समेत सभी कागजात इकट्ठा करने लगे। 


एसीपी चेतगंज समेत भारी फोर्स जब होटलों में पहुंची तो सभी होटलों के सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही आगंतुक रजिस्टर को चेक किया। कमरों में ठहरे यात्रियों की आईडी प्रूफ समेत लाइसेंस के कागजात भी चेक किये। अधिकारियों ने हिदायत दिया की अगर किसी भी हाल में अनौतिक और गैर-कानूनी कार्य में कोई भी होटल मिलता है तो उस पर कार्यवाई होगी।