आस्था: दो दिवसीय रामकथा का होगा आयोजन, कलश यात्रा भी निकलेगी...

आस्था: दो दिवसीय रामकथा का होगा आयोजन, कलश यात्रा भी निकलेगी...

प्रभात श्रीवास्तव/भदैनी मिरर। जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन आगामी 20 मार्च 2021 ( शनिवार ) से शाम  6 से 8 बजे तक किया जा रहा है। इसकी जानकारी सिंह मेडिकल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी।

 डॉ अशोक ने बताया कि इस संगीतमय श्रीराम कथा के वाचक अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आचार्य जनार्दन कृष्ण पांडेय होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राजदूत रोजर राजेश गोपाल करेंगे । उन्होंने बताया कि 20 मार्च को ही सुबह  7:00 से 8:00 तक बड़ा लालपुर कॉलोनी एवं खुशहाल नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रातः 8:30 बजे से जीवनदीप शिक्षण समूह के परिसर में भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित है। उसी दिन शाम 4 से 5:30 बजे तक जीवनदीप पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा मातृभाषा, विषयक संगोष्ठी एवं मुख्य अतिथि के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 21 मार्च ( रविवार ) को मुख्य अतिथि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राजदूत महोदय बनारस के एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट एसोसियेशन, टूरिस्ट एसोसिएशन एवं व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे जिसने अपने देश कि सरकार द्वारा दी जा रही आयात-निर्यात सांस्कृतिक आदान प्रदान आदि से संबंधित सुविधाओं के विषय पर वार्ता करेंगे।