बालिका दिवस पर हुई रंगोली प्रतियोगिता, बोली महिलाएं मुखर होने पर समाज से खत्म होगी रूढ़िवादी सोच...

बालिका दिवस पर हुई रंगोली प्रतियोगिता, बोली महिलाएं मुखर होने पर समाज से खत्म होगी रूढ़िवादी सोच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महिलाओं को समाज में मुखर होकर बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रंगोली के माध्यम से सामाजिक संस्था 7 डेज फाउंडेशन ने जागरुकता अभियान चलाया। गंगा तट अस्सी घाट पर संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बीएचयू और विद्यापीठ के छात्रों ने 'बेटी बचाओ' थीम पर रंगोली बनाई। 


महिलाओं को लेकर लगातार काम कर रही युवा आरजे तृषा चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं की ज्यादातर समस्याएं लोक-लज्जा के कारण न बताने की वजह से होती है। यदि महिलाएं मुखर होकर अपनी बातें साझा करें तो समाज से रूढ़िवादी सोच कम की समाप्त हो चुकी होती। अब जब महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है तो बदलाव दिख रहा है, जो बेहतर भविष्य की ओर इशारा करता है।


संस्था की अध्यक्ष कोमल गुप्ता ने बताया कि वह महिलाओं को शिक्षा से  जोड़ते हुए रोजगार दिलाना कहहति है। उन्होंने बताया कि सेनेटरी नैपकिन अवेयरनेस हम प्रतिदिन करते रहेंगे। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


इनकी रही उपस्थिति


चिकित्सिका रितु गर्ग, शिवदत्त द्विवेदी, वीवंडर फाउंडेशन से गोपाल कुमार, संस्कार गुप्ता, राहुल चौरसिया, बिंदु जायसवाल, संगीता शर्मा मौजूद रही।