BHU: LBS छात्रावास में रह रहे अवैध तरीके से छात्रों को निकाला गया, कमरा होगा छात्रों को आवंटित

BHU: LBS छात्रावास में रह रहे अवैध तरीके से छात्रों को निकाला गया, कमरा होगा छात्रों को आवंटित

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के छात्रावासों में लगातार अवैध तरीके से बाहरी छात्रों के रहने की सूचना पर सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बीएचयू की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के 80 कमरों का ताला तोड़ दिया। इसके पहले शनिवार को 50 रूम का ताला तोड़ा गया था। 


बता दें कि विश्वविद्यालय के छात्रावास में अवैध तरिके से रह रहे छात्रों पर लगातार कैम्पस में बन रहे अराजक माहौल का आरोप भी लगाया जा रहा था। जिसपर विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे छात्रों को छात्रावास खाली करने के लिए नोटिस भी जारी की गयी। नोटिस जारी करने के बाद भी छात्रावास का रूम नहीं खाली करने पर छात्रावास के ताले तोड़े गये। 

इस सबंध में प्रशासनिक संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि लगभग 80 प्रतिशत अवैध छात्र हॉस्टल्स में रह रहे थे। जिनके नाम पर रूम अलाट है वो बाहर रहने को मजबूर हैं और अवैध छात्रों और बाहरियों का हॉस्टल के कक्ष पर कब्ज़ा है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन, हॉस्टल्स के सभी वार्डन्स के साथ बैठकर एक मसौदा तैयार हुआ कि हॉस्टल में जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना है। 

उन्होंने बताया कि इसपर हमने सभी को एक नोटिस भी जारी किया था। उसके बाद शनिवार को 50 रूम जिनमे ताले बंद थे। उनकी वीडियोग्राफी करवाते हुए ताला तोड़वाया गया। हॉस्टल में ताला टूटने के बाद हॉस्टल के रूम से कहीं लैपटॉप, किताबें, किचन का सामान, डंडे तो किसी रूम में खाली शराब की बोतले मिले। बरामद की गई चीजों को हॉस्टल के वार्डन के पास जमा करा दिया गया है। 

इस कार्रवाई में प्रशासनिक संरक्षक के साथ अशोक कुमार ज्योति, डॉ ऋषि कुमार शर्मा, उमेश कुमार सिंह, डॉ प्रदीप सोनकर, डॉक्टर राफेल, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सहित प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग मौजूद थे।