प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जलाए गए 71 दीप, अस्सी घाट की गंगा आरती रही समर्पित

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जलाए गए 71 दीप, अस्सी घाट की गंगा आरती रही समर्पित

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री (Prime Minister) और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अस्सी घाट पर विशेष पूजन और गंगा आरती की गई। अस्सी स्थित गंगा सेवा समिति की तरफ से प्रधानमंत्री के लिए मां गंगा से आरोग्य और सफलता की कामना की गई।प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन पर 71 दीप जलाए गए। साथ ही मिठाइयां भी बांटी गईं।

‘मुझे मां गंगा ने बुलाया है’ कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां गंगा से विशेष लगाव रहा है। इसी अस्सी घाट पर उन्होंने फावड़ा चलाकर देशभर में सफाई अभियान की शुरुआत की थी। उनकी प्रेरणा पर ही अस्सी घाट की संध्या आरती को गंगा सेवा समिति की तरफ से भव्य स्वरूप प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गुरुवार की शाम विशेष आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री की सफलता और आरोग्य की कामना के साथ 71 दीप जलाए गए और फूलों से भव्य सजावट की गई। समिति की तरफ से कोरोना काल से हर शाम जरूरतमंदों में भोजन वितरण कराया जाता है। गुरुवार को भोजन के साथ ही मिष्ठान्न वितरण भी किया गया। समिति के अध्यक्ष पं. बलराम मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विश्वगुरू बनने की तरफ अग्रसर है। गुरुवार की संध्या गंगा आरती के दौरान विशेष पूजन कर मां गंगा से प्रधानमंत्री के लिए निष्कंटक मार्ग के साथ ही आगामी चुनावों में सफलता की कामना भी की गई है।