दस समस्याओं को लेकर 'बनारस वाले मिश्रा जी' ने जारी किया पर्चा, उठाये यह मुद्दे...

हरीश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार सिर्फ नफरत आधारित राजनीति पर टिकी है और जनता के मूल सवालों का तिरस्कार कर रही हैं उससे हम सभी लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं जिसके कारण हम सबको अपने सवाल पर एकत्रित हो कर संघर्ष करना होगा। ताकि भाजपा सरकार को अपने जिम्मेदारी का अहसास हो।

दस समस्याओं को लेकर 'बनारस वाले मिश्रा जी' ने जारी किया पर्चा, उठाये यह मुद्दे...

वाराणसी/भदैनी मिरर। हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी ने शनिवार को सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में जनता के प्रमुख सवालों पर आधारित 10 सूत्रीय मांगों के साथ "आखिर सवाल तो है ना "का पर्चा जारी किया किया।  इस दौरान हरीश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार सिर्फ नफरत आधारित राजनीति पर टिकी है और जनता के मूल सवालों का तिरस्कार कर रही हैं उससे हम सभी लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं जिसके कारण हम सबको अपने सवाल पर एकत्रित हो कर संघर्ष करना होगा। ताकि भाजपा सरकार को अपने जिम्मेदारी का अहसास हो।

पर्चे में प्रमुख रूप से बढ़ते रसोई गैस,  महँगी बिजली का रेट, स्मार्ट मीटर पर जारी लूट, बढ़ते पेट्रोल, डीजल का दाम,बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर हो रही दरिंदगी, बहन बेटियों की हो रही बलात्कार, पुलिस की बर्बरता सहित कई प्रमुख सवाल शामिल किया गया । पर्चा जारी करने के बाद  महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  कार्यक्रम में कुँवर यादव, सीमा मिश्रा, पुनीत मिश्रा,रंजीत सेठ, डॉक्टर आशीष उपाध्याय, अतुल राज पांडेय, धीरज शुक्ला,आदर्श कुमार, निक्की यादव राहुल राक सत्या यादव आकाश कुमार आकाश पासी सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।