ड्यूटी चेक करने अचानक निकले CP,  विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था, बोले पुलिस से संतुष्ट रहें श्रद्धालु...

ड्यूटी चेक करने अचानक निकले CP,  विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था, बोले पुलिस से संतुष्ट रहें श्रद्धालु...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ दरबार में लगे सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी देखने अचानक पुलिस आयुक्त (सीपी) ए. सतीश गणेश गोदौलिया  पहुंच गए। सीपी के अचानक पहुंचते ही विभाग में हड़कम्प मच गया। वह अपनी गाड़ी नो व्हक़ील जोन से बाहर खड़ी कर मंदिर को निकल पड़े। 


सादे कपड़े में पहुंचे सीपी ए. सतीश गणेश को देख ड्यूटीरत पुलिसकर्मी आवक रह गए। वह विश्वनाथ मंदिर के ड्यूटी पॉइंट्स को चेक किया। इस दौरान मेटल डिटेक्टर सहित उनकी मुस्तैदी को परखा और निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में श्रद्धालुओं संग गलत व्यवहार न हो, पुलिस से सभी श्रद्धालु संतुष्ट रहे।


इसके बाद वह दरबार में पहुंचे और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाबा का दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने गंगा के जलस्तर को देखा और जल पुलिस को मुस्तैदी बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा की यदि किसी भी बाढ़ पीड़ित जनता की सूचना आती है तो तत्काल रिस्पॉन्स करें।