बुजुर्ग के जेब से बदमाशों ने निकाला रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...

बुजुर्ग के जेब से बदमाशों ने निकाला रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर थानाक्षेत्र के टेंगरा मोड़ बाईपास पुल के समीप सोमवार को ऑटो सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग से 40 हजार रुपए निकाल लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मिर्जापुर जिले के नरायणपुर की ओर भाग निकले। 


मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र के रसूलपुर निवासी यार मोहम्मद (62) ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। उन्होंने अपने समधी से 40 हजार रुपए उधार लिए थे। उनके समधी को जमीन खरीदनी है। इस वजह से उन्होंने रुपए लौटाने को कहा था। वह 40 हजार रुपए का बंदोबस्त कर चंदौली के सैयदराजा क्षेत्र के तेजूपुर स्थित बेटी मजिरुन के घर जा रहे थे। वह रामनगर बाईपास पुल पर पहुंचे और बस का इंतजार करने लगे। इसी बीच एक ऑटो चालक ने कचहरी चलने की बात कही तो यार मोहम्मद उसमें सवार हो गए। ऑटो में पहले से दो युवक बैठे हुए थे। चालक ने और सवारी लेने की बात कह कर ऑटो को पुल से नीचे उतारा। उसी दौरान ऑटो चालक और दोनों युवकों ने जबरदस्ती यार मोहम्मद की जेब मे रखे 40 हजार रुपए निकाल लिए।


थाना प्रभारी बोले जेब से निकाला गया है पैसा
 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो सवार युवकों की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। रामनगर थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग की जेब से किसी से पैसे निकाल लिए है, बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।