कई राज्यों में फैला है ईरानी गैंग: मास्टरमाइंड फ्लाइट्स से यात्रा कर करता था लूट, अभी भी कई शहरों में सक्रिय हैं सदस्य, 2 टीमें भेजी जा रही मध्यप्रदेश...

Mastermind used to loot by traveling by flights is still active in many cities members 2 teams are being sent to Madhya Pradeshकई राज्यों में फैला है ईरानी गैंग: मास्टरमाइंड फ्लाइट्स से यात्रा कर करता था लूट, अभी भी कई शहरों में सक्रिय है सदस्य, 2 टीमें भेजी जा रही मध्यप्रदेश...

कई राज्यों में फैला है ईरानी गैंग: मास्टरमाइंड फ्लाइट्स से यात्रा कर करता था लूट, अभी भी कई शहरों में सक्रिय हैं सदस्य, 2 टीमें भेजी जा रही मध्यप्रदेश...
मास्टर माइंड भोपाल का अबू हैदर (बाएं) और मेंहदी हसन (दाएं)।

वाराणसी,भदैनी मिरर। खुद को पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग के नाम पर महिलाओं से टप्पेबाजी और रेकी कर पैसों की लूट करने वाला ईरानी गैंग उत्तर प्रदेश (UP) के कई बड़े शहरों में सक्रिय है। चौक के कबीरचौरा इलाके में गाजीपुर के व्यापारी से आठ लाख की हुई लूट के बाद कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे चढ़े ईरानी गैंग के सरगना सहित 6 अपराधी और कैंट के अर्दली बाजार नवरात्र के पहले दिन बुजुर्ग से हुई टप्पेबाजी के बाद गिरफ्तार गैंग के अन्य 4 सदस्यों से पुलिस ने अहम जानकारी निकाली है। उधर, कमिश्नरेट पुलिस इस गैंग का कमर तोड़ने के लिए टीमें गठित कर अन्य जनपदों से भी सूचनाएं एकत्र कर रही है।

बड़े शहर रहते है इनके टारगेट पर

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने 'भदैनी मिरर' से बातचीत में बताया कि इस गैंग के बारे में सूचना मिलने के बाद हमारी सर्विलांस टीम लगातार सूचना एकत्र करने में जुटी है। इस गैंग से जुड़े सरगना सहित 10 बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद महत्त्वपूर्ण सूचना यह मिली है कि इस गैंग के बदमाश अभी भी लखनऊ, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, एनसीआर, राजधानी दिल्ली में सक्रिय है। गिरफ्तार आरोपी दक्षिण भारत के चेन्नई, महाराष्ट्र के पुणे एवं गोवा में भी सैकड़ो वारदात कर चुके है। सभी स्थानों से दर्ज मुकदमों का विवरण मंगवाया जा रहा है। इस गैंग और गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी उत्तर प्रदेश के सभी एडीजी जोन को भेजी जा रही है।

करोड़ो के जेवरात संग पकड़े गए थे

सीपी ए. सतीश गणेश के मुताबिक गिरफ्तार इस गैंग के सरगना भोपाल निवासी अबू हैदर और मेहंदी हसन घटना के बाद दूसरे शहर की यात्रा हमेशा फ्लाइट से करते थे। गिरोह के अन्य सदस्य गाड़ियां बदलते हुए गहनों और रुपयों को ठिकाने लगाते थे। यह गिरोह घटना के बाद वाहनों और कपड़ो को खूब बदलते थे ताकि यह पहचान छुपा सके। उन्होंने बताया कि यह भी मालूम चला है कि करोड़ो के जेवरात सहित मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर जनवरी 2020 में यह पकड़े जा चुके है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने इनके गैंग और पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण मध्यप्रदेश (MP) पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को दे दी गई है। जल्द ही दो टीमें एमपी भेजी जायेगी, ताकि पुख्ता सबूत और क्राइम डेटा कलेक्ट कर इस गैंग को पंजीकृत कर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाए।

गैंग के यह 10 लोग हो चुके है गिरफ्तार 

  1. अबू हैदर अली पुत्र हाजी अली निवासी 65/66 दुर्गा देवी मार्ग, हुसैनाबाद ठाकुरगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश - 226003
  2. इमरान अली बेग पुत्र यावर अली बेग निवासी राजा का तालाब, बोराज रोड अजमेर, राजस्थान - 305001
  3. मेहंदी हसन पुत्र राहत अली निवासी मोहल्ला अंसार गंज पिहानी देहात जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश 241406, हाल पता- संजय नगर कॉलोनी, भोपाल रेलवे स्टेशन के पास, थाना हनुमान गंज, भोपाल मध्य प्रदेश
  4. गुलाम जाकिर जाफरी पुत्र जागीर जाफरी, निवासी HN 101, जब्बार कंपाउंड,  भिवंडी, थाना शांतिनगर ठाणे, महाराष्ट्र - 421302
  5. सैयद अबुथरब अली पुत्र एस सरवर अली, निवासी – वायलपाड़, ईरानी कॉलोनी, चित्तूर आंध्र प्रदेश - 517299
  6. मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद सिहोर मध्य प्रदेश - 466001
  7. रेहान अली निवासी गली नंबर 8 पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश।
  8. इब्राहिम अली निवासी गली नंबर 8 पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश। 
  9. इकबाल अली निवासी इतवारा बाजार, पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश।
  10. सलमान हुसैन निवासी गली नंबर 5 पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया।