BHU: सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों का धरना, शुल्कवृद्धि वापस करने की मांग...
BHU Central office students protest demand for refund of fee hikeBHU: सेंट्रल ऑफिस का छात्रों का धरना, शुल्कवृद्धि वापस करने की मांग...
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सेंट्रल ऑफिस पर पहुंचे छात्रों ने शुल्कवृद्धि का आरोप लगाते हुए धरना शुरु कर दिया। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन थोड़ा-थोड़ा करके फीस बढा रही है ताकि छात्रों को समझ में न आये। सेन्ट्रल ऑफिस के मुख्य द्वार पर बैठे छात्रों का कहना है कि अचानक 400 रुपये फीस बढ़ाई गयी है। ऐसे में यह बात निश्चित है कि आने वाले दिनों में फीस में 10 हजार की भी वृद्धि की जा सकती है। इसलिए हमारी मांग है कि यह फीस वृद्धि वापस ली जाए।
ज्ञापन सौपनें के बाद भी नहीं हुआ निर्णय
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि 28 मार्च को ज्ञापन सौंपकर 2 अप्रैल तक शुल्कवृद्धि वापस लेने पर निर्णय का गुहार लगाया गया था, मगर 6 अप्रैल होने के बाबजूद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी प्रकार के नोटॉफिकेशन जारी न होने की वजह से हमें धरने पर बैठना पड़ रहा है।
छात्रों का आरोप है कि पहले सर सुंदरलाल अस्पताल के ओपीडी के पर्चे का दाम बढ़ाया गया, उसके बाद जांच शुल्क भी बढ़ा दी गई। मेडिकल स्टोर पर दवाईयां महंगी कर दी गईं। छात्रों की फीस धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है। हमारी सलाना फीस 400 रुपए फीस बढ़ा दी गई है यदि इसे अचानक से 4000 रुपए तक बढ़ाया जाता तो यहां पर 5000 बच्चे आंदोलन पर जुट जाते इसलिए विश्वविद्यालय धीरे-धीरे सभी चीजों के दाम बढा रहे है।