CP का निर्देश लापरवाह विवेचकों की रिपोर्ट भेजें ACP, गैंगस्टर और इनामी बदमाशों की हो गिरफ्तारी

CP का निर्देश लापरवाह विवेचकों की रिपोर्ट भेजें ACP, गैंगस्टर और इनामी बदमाशों की हो गिरफ्तारी

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (CP) ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय में  समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान कमिश्नर ने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी व वरुणा जोन को सहायक पुलिस आयुक्तों (ACP) के कार्यालय का एवं उनके द्वारा स्वयं की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा का निर्देश दिया। इसके साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति से सम्बंधित विवेचनाओं में तत्काल न्यायोचित कार्रवाई करने का आदेश दिया। 

वांछित अपराधियों की तत्काल हो गिरफ्तारी

सीपी ने विवेचनाओं में लगातार लापरवाही बरतने वाले विवेचकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध रिपोर्ट प्रेषित करने का पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत स्थानांतरण के समस्त आदेशों को तत्काल अनुपालन करने का निर्देश दिया। साथ ही सक्रिय अपराधियों का पूरा विवरण तैयार कर ठोस आधार पर नियमानुसार हिस्ट्रीशीट खोले जाने, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधियो की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने, पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने का आदेश दिया।

महिला सम्बन्धी मामलों को दें प्राथमिकता

कमिश्नर ने राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त एवं आकस्मिक चेकिंग किये जाने, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अभी से तैयारी कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने, महिला सम्बन्धी प्रकरणों विशेषकर बलात्कार के मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने, यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन, व अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाये जाने का निर्देश दिया।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध सुभाष चंद दुबे, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अनिल कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन विक्रांत वीर, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त त्रिलोचन सिंह समेत अन्य आलाधिकारी उपस्थित रहे