नाव से लगाई गंगा में छलांग: परिवारिक कलह से था क्षुब्ध, PAC जवानों ने बचाया

नाव से लगाई गंगा में छलांग: परिवारिक कलह से था क्षुब्ध, PAC जवानों ने बचाया

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा के बढ़े जलस्तर को देखते हुए विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेघ घाट पर इन दिनों जल पुलिस के साथ-साथ पीएसी की बाढ़ राहत दल की भी तैनाती है। शुक्रवार को पीएसी के दो जवानों ने एक युवक की जान बचा ली। वह नाव से अचानक गंगा में छलांग लगा दी। पीएसी जवानों ने युवक को बचाया और परिजनों को सूचना दी। जानकारी होते ही पीएसी सेनानायक 34वीं वाहिनी आईपीएस डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने दोनों जवानों को नगद पुरस्कार और प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है।

इम्ब्रॉडरी का कार्य करता है राजेश

जौनपुर जिले के खुटहन का मूल निवासी राजेश पांडेय मड़ुवाडीह में किराए का मकान लेकर रहता है। वह यहां इम्ब्रॉडरी का काम करता है। राजेश के मुताबिक घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके कारण अक्सर ही उसका घर पर विवाद होता रहा है। शुक्रवार को भी घर पर विवाद होने के बाद वह अपनी मोबाइल कमरे में छोड़कर कागज पर परिवार का मोबाइल नम्बर लिखकर पॉकेट में रखकर गंगा में छलांग लगा दी। पीएसी के जवान बृजेश कुमार सिंह और दिलीप कुमार सिंह ने गंगा में कूदे युवक राजेश को बचाया। जिसके बाद घटना की जानकारी जल पुलिस ने राजेश के पिता जंगबहादुर पांडेय को दी।