जागरुकता अभियान में बताया गंगा और जल का महत्त्व, कहा बर्बाद न होने दें एक भी बूंद पानी

जागरुकता अभियान में बताया गंगा और जल का महत्त्व, कहा बर्बाद न होने दें एक भी बूंद पानी

वाराणसी, भदैनी मिरर। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र बीएचयू  से प्रशिक्षण प्राप्त कर गंगामित्रों की टीम लगातार तीन (3) वर्षो से गंगा-संरक्षण, जल-संरक्षण, पर्यावरण-संरक्षण हेतु लगातार प्रयासरत है । इसी क्रम में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव तहत भुल्लनपुर स्थित आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान गंगामित्रों की टीम ने संस्था की डायरेक्टर बीना सिंह को  तुलसी का पौधा भेंट किया। इसके साथ ही टीम लीडर धर्मेन्द्र कुमार पटेल ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को माँ गंगा की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गंगा केवल नदी ही नहीं वरन हमारी माँ भी हैं । और हमारा कर्तव्य है कि इसे स्वच्छ रखने में हम अपनी-अपनी भूमिका निभाए । 

गंगामित्र शिवानी ने जल की महत्ता के बारे में बताया। कहा कि हमें पानी की जितनी जरूरत है उतना ही प्रयोग करना चाहिए ।  हमें अपने आस-पास स्वच्छता बनाकर रखना चाहिए । जिससे बीमारी भी नहीं होगी और हम स्वस्थ भी रहेंगे । वहीं  गंगामित्रों की टीम ने सभी को नमामि गंगे पत्रिका-अंक-24 भेंट की । कार्यक्रम में दुर्गावती देवी, शकुंतला देवी, अनीता देवी, सावित्री देवी, लालती देवी, सीनू, रूपा पटेल, ओम जयंती, शिवानी तिवारी, सक्षम तिवारी, आदि गंगामित्र उपस्थित रहे ।