नगर निगम में गबन ऑडिट से खुलासा: कांग्रेस दल के पार्षदों ने किया प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

नगर निगम में गबन ऑडिट से खुलासा: कांग्रेस दल के पार्षदों ने किया प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले तीन वर्षों में नगर-निगम वाराणसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर जुटा। ऑडिट रिपोर्ट में करीब 25 करोड़ रुपए के गबन के उजागर होने के बाद मंगलवार को पार्षदों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस दल के पार्षद दलों ने आरोप लगाया कि वार्ड के कामों के लिए पार्षदों को नगर-निगम के चक्कर लगवाए जाते है, और दूसरी विभाग में लूटखसोट मची हुई है।

इस सम्बन्ध में वार्ड नम्बर 80 के पार्षद रमजान अली ने कहा कि  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मुख्य नगर लेखा परीक्षक (एमएनएलपी) विवेक सिंह की आडिट रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्तीय वर्षों के मुकाबले 2017-18 में दो करोड़ 67 लाख 69 रुपया, 2018-19 में 16 करोड़ 41 लाख 26 हज़ार 922 रुपये व वर्ष 2019-20 में 7 करोड़ 21 लाख के राजस्व की हानि हुई है। नगर निगम के विभिन्न विभागों द्वारा 25 करोड़ का गबन किया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सबसे अधिक अनियमितता परिवहन विभाग की गाड़ियों में हुई है, जितने पैसे में एक गाड़ी की मरम्मत हुई है उतने पैसे में दो गाड़ी नयी आ जाती। इसके अलावा आलोक विभाग की फ्लड लाइटों की नीलामी, विभिन्न प्रतिष्ठानों आदि में गबन हुआ है। रमजान अली ने नगर आयुक्त प्रणय सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि हम पार्षद अपने-अपने वार्डों में 25-25 लाख के काम के लिए नगर निगम दौड़ रहे और बजट का रोना रोया जा रहा है। नगर निगम के कार्यालयों पर चूना और सुर्खी नहीं हुआ है वर्षों से। हम मांग करते हैं कि इसमें लिप्त लोगों के विरुद्ध नगर निगम सख्त कार्रवाई करे।