BHU इमरजेंसी में स्ट्रेचर की कमी: सपा कार्यकर्ताओं ने MS को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

BHU इमरजेंसी में स्ट्रेचर की कमी: सपा कार्यकर्ताओं ने MS को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

वाराणसी,भदैनी मिरर। पूर्वांचल सहित कई राज्यों के लिए इलाज के लिए लाइफ लाइन काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में स्ट्रेचर की कमियों की लगातार शिकायत मिल रही है। ओपीडी से लगायत इमरजेंसी तक स्ट्रेचर की कमी है, जबकि मरम्मत के आभाव में बड़ी संख्या में स्ट्रेचर बेकार पड़े है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव अमन यादव के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) डॉ. के.के. गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। कहा की यदि मरीजों की समस्या दूर नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे।

मेडिकल सुपरिटेंडेंट से मिलने जाते सपा कार्यकर्ता

स्ट्रेचर के आभाव में तत्काल नहीं मिल पाया इलाज

अमन यादव के अनुसार हाल ही में एक महिला की मौत सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि उसे आधे घंटे तक स्ट्रेचर नहीं मिला और डॉक्टर्स ने एम्बुलेंस में इलाज के लिए मना कर दिया। अमन यादव ने बताया कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय के इमरजेंसी विभाग में ब्रेन हेमरेज की महिला मरीज श्यामदेई (65) को परिजनों ने नाजुक हालत  29 अगस्त की रात 2 बजे के बाद लेकर सर सुंदरलाल हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड में आये। स्ट्रेचर ना मिलने की वजह से मरीज को 30 मिनट तक एंबुलेंस में ही रहना पड़ा स्ट्रेचर मांगने पर पता चला की स्ट्रेचर है ही नहीं, वहीं सामने 10-15 के संख्या में स्टेचर टूटे पड़े थे अंदर डाक्टर से जाकर बताया गया तो डॉक्टर साहब ने कहा कि स्ट्रेचर पर ही मरीज का इलाज होगा, एम्बुलेंस में नहीं हो सकता। किसी तरह  स्ट्रेचर मिलने पर इलाज शुरू तो हुआ लेकिन तब तक मरीज की स्थिति इतनी खराब हो गई कि इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 

ज्ञापन में किया अनुरोध

अमन यादव ने चिकित्साअधीक्षक से निवेदन करते हुए ज्ञापन में कहा है कि इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचरो की संख्या बढ़ाई जाए ताकि इसके अभाव में और किसी मरीज  को अपनी जान ना गवानी पड़े। व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए नहीं तो हम समाजवादी साथी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी बीएचयू इकाई अध्यक्ष राहुल यादव, कुंवर विक्रम चौहान, राधेश्याम यादव, विकास, पवन, आजाद, अवनीश, विश्वजीत, शुभम आदि बीएचयू के छात्र उपस्थित थे ।