पुण्यतिथि: बोले बाबा प्रकाशध्यानानंद दुनिया के किसी जीव को दुखी नहीं देखना चाहते थे स्वामी हरसेवानंद...

पुण्यतिथि: बोले बाबा प्रकाशध्यानानंद दुनिया के किसी जीव को दुखी नहीं देखना चाहते थे स्वामी हरसेवानंद...

वाराणसी/भदैनी मिरर। स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की बनपुरवां शाखा में शनिवार को स्वामी हरसेवानन्द की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सचिव एवं प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वामीजी के रोम-रोम में समाई दुखी मानवता के प्रति पीड़ा और शिक्षा के प्रति अपार गहरी चिंता बताते हुए कहा कि स्वामीजी ऐसे सन्त थे जो अपने अलावा दुनिया मे किसी भी जीव को दुखी देखना नहीं चाहते थे। प्रबंधक ने बच्चों को उनकी शिक्षा को खुद में आत्मसात करते हुए उनके आदर्शों को सहेजने की सलाह दी। 

इसके बाद भजनों की प्रस्तुति का स्वामीजी के स्मरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ ए के चौबे, छात्रावास अधीक्षक लेफ्टिनेंट एमएस यादव, ए के श्रीवास्तव, विनोद कुमार, जयवर्धन सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।