कल से दरोगा Online भर्ती परीक्षा: कमिश्नरेट में DCP काशी जोन नोडल अफसर, SP ग्रामीण ने संभाली कमान...
शिवपुर में 2, चितईपुर में 3, सिगरा-भेलुपुर-चेतगंज में 1-1 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। परीक्षा को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने डीसीपी काशी जोन अमित कुमार को नोडल अफसर नियुक्त किया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस उपनिरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर, पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी 2021 की सीधी भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 12 नवंबर से 3 दिसंबर तक प्रस्तावित है। इसके लिए कमिश्नरेट वाराणसी में कुल आठ केंद्र बनाएं गए है। शिवपुर में 2, चितईपुर में 3, सिगरा-भेलुपुर-चेतगंज में 1-1 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। परीक्षा को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने डीसीपी काशी जोन अमित कुमार को नोडल अफसर नियुक्त किया है।
उधर, ग्रामीण क्षेत्र में निष्पक्ष एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने को लेकर कमान वाराणसी ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने संभाली। ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वर रूम का भ्रमण कर परीक्षा केन्द्र पर लगे कम्प्यूटर तथा सीसीटीवी कैमरों का फीड बैक लिया। इस दौरान एसपी देहात नें सम्बंधित को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, राउटर लगे होने चाहिए। जिससे कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा केन्द्र में बैठे परीक्षार्थियों की निगरानी की जा सके।