कोरोना: काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक, श्री संकटमोचन महराज का नहीं मिलेगा चरणामृत, पढ़े निर्णय...

कोरोना: काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक, श्री संकटमोचन महराज का नहीं मिलेगा चरणामृत, पढ़े निर्णय...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालु सुबह 6 से रात 9 बजे तक ही दर्शन कर पाएंगे। इस दौरान भी उन्हें गर्भगृह के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी, बाहर से ही झांकी दर्शन करना होता। मंगला आरती में शामिल होने पर भी रोक रहेगी। कोरोना संक्रमण की गति को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए मंगला आरती के टिकट की बुकिंग भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी गई है।

 मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आज से यह निर्णय लिया गया है। मंदिर में बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वही श्री संकटमोचन मंदिर में अब चरणामृत नहीं मिलेगा। माला-फूल टोकरी में रखना होगा।जिसे हर 4 घंटे पर प्रभु को अर्पित किया जाएगा। महंत प्रोफेसर विशंभरनाथ मिश्र ने बताया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू को देखते हुए सुबह व रात की आरती में सिर्फ मंदिर के लोग शामिल होंगे।