Cm Yogi ने किया श्रमिकों से वर्चुअल संवाद, वाराणसी के 67759 श्रमिकों के खाते में भेजा एक-एक हजार रुपये, जाने राजमिस्त्री मिथलेश ने क्या कहा मुख्यमंत्री से...

Cm Yogi ने किया श्रमिकों से वर्चुअल संवाद, वाराणसी के 67759 श्रमिकों के खाते में भेजा एक-एक हजार रुपये, जाने राजमिस्त्री मिथलेश ने क्या कहा मुख्यमंत्री से...

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के 67759 श्रमिकों की बैंक खाते में आपदा राहत सहायता योजना के तहत ऑनलाइन एक-एक हजार रुपए हस्तांतरित किए। योजना में प्रदेश के 23 लाख श्रमिकों को 230 करोड़ रुपए से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने असंगठित कर्मकारो के लिए असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल पर विभिन्न 45 क्षेत्रों यथा-धोबी, दर्जी, माली, मोची,नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, हाथ ठेला, फुटकर सब्जी वाले, चाय-चाट ठेला, फुटकर व्यापारी, नाविक, ऑटो चालक आदि के कर्मकार पंजीकरण का सकेंगे। पंजीकृत कर्मकारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में 02 लाख रुपये तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 05 लाख रुपए तक कैशलेस चिकित्सा सुविधा से कवर किया गया है।


 कमिश्नरी सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के सिंधोरा के राजमिस्त्री कामगार मिथिलेश से वार्ता की। मिथिलेश ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें शिशु मातृत्व योजना, बालिका मदद योजना, चिकित्सा सुविधा व पिछले वर्ष कोरोना में आपदा राहत योजना में कुल 48 हजार रुपए प्राप्त हुए थे। पिछले कोरोना कॉल में राशन कीट मिली थी। राशन कार्ड बना है, हर माह राशन मिलता है, आज फिर एक हजार रुपये मिल रहे हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त संगठित व असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को पंजीकृत कराने पर जोर दिया, ताकि शासकीय योजना का लाभ उन्हें मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण कार्य उत्तर प्रदेश में अच्छा हुआ और उत्तर प्रदेश मॉडल गत वर्ष का और इस वर्ष का भी पूरे देश में सराहा गया। दूसरी लहर में कोविड प्रोटोकॉल को अपनाते हुए खेती के काम, उद्योग आदि गतिविधियां प्रदेश में संचालित हुई। 119 चीनी मिले चली। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण कमजोर हुआ, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसके लिए सतर्कता, सावधानी रखें, मास्क, 2 गज दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।


 इस अवसर पर कमिश्नरी सभागार में विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक सुशील सिंह, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित श्रम विभाग के अधिकारी व श्रमिक नागेंद्र कुमार, संतोष, हीरेंद्र यादव व सूबेदार उपस्थित थे। बाद में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने उपस्थित पांचों श्रमिकों को आपदा राहत सहायता योजना के स्वीकृति पत्र हस्तगत किए।