NDRF लगातार कर रही क्षेत्र को सेनेटाइज, जिला प्रशासन के साथ मिलकर कर रही काम...

NDRF लगातार कर रही क्षेत्र को सेनेटाइज, जिला प्रशासन के साथ मिलकर कर रही काम...

वाराणसी/भदैनी मिरर। कोरोना महामारी की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर की रोकथाम के लिए एन.डी.आर.एफ़. की टीमें  लगातार प्रयासरत हैं। टीम द्वारा चलाये जा रहे सेनिटायजेशन अभियान के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सेनिटायजेशन का कार्य किया जा रहा है | 

इसी क्रम में शुक्रवार को एन.डी.आर.एफ़. टीम ने "राजकीय बाल गृह " एवं "राजकीय संप्रेक्षण गृह" को हाइपोक्लोराइड सलूशन से सेनेटाइज किया | इसके साथ ही संकरी गलियों में छिड़काव वाली बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुंच पाने के कारण एन.डी.आर.एफ़. की टीमों ने वाटर पंप, स्प्रेयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से छिड़काव किया |

11 एनडीआरएफ वाराणसी को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही है और साथ ही लोगों से अपील कर रही है, कि वे इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशाशन का सहयोग करें। मास्क का उचित प्रयोग करें, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना महामारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों का पालन करें । इसके अतिरिक्त राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें, घर पर रहे, सुरक्षित रहें |