नेशनल अकादमी ऑफ डेयरी साइंसेज इंडिया का 12 वैज्ञानिकों को मिला फेलो अवार्ड, BHU के दो प्रोफेसरों का भी नाम शामिल...

नेशनल अकादमी ऑफ डेयरी साइंसेज इंडिया का 12 वैज्ञानिकों को मिला फेलो अवार्ड, BHU के दो प्रोफेसरों का भी नाम शामिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नेशनल अकादमी ऑफ डेयरी साइंसेज इंडिया के छठवें दीक्षांत समारोह में अकादमी  का वर्ष 2019 का फेलो अवार्ड पूरे भारत में 12 वैज्ञानिकों को दिया गया है जिनमे कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, के प्रो. राकेश सिंह एवं प्रो. डी. सी. राय भी शामिल हैं। ये पहली बार है कि राष्ट्रीय अकादमी द्वारा कृषि विज्ञान संस्थान के दो प्रोफेसरों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। यह दीक्षांत समारोह बुधवार को ऑनलाइन मोड में सम्पन्न हुआ।


प्रो राकेश सिंह कृषि अर्थशास्त्र विभाग एवं प्रो डी .सी. राय फूड एवम डेरी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। दोनो ही विभागाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी का निर्वाह दूसरी बार कर रहे हैं। यह सम्मान इन्हें पिछले तीन दशक के शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के क्षेत्र में किये गए विशेष  योगदान हेतु दिया गया है। प्रो. राय विभागाध्यक्ष होने के साथ साथ विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष भी है और इनके नेतृत्व में विभाग में नए नए शोध एवम रोज़गार परक कोर्स का संचालन हो रहा है।

प्रो. राकेश सिंह विभागाध्यक्ष के साथ साथ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद शिक्षा प्रकोष्ट के नोडल अधिकारी है। पशुओ के खरीद एवम विक्री हेतु आयोजित होने वाले बाज़ारो में व्याप्त अनियामितिताओ एवम सूचनाओ की विषमता संबंधी शोध के द्वारा इन बाज़ारों के सुदृढ़िकरण हेतु दिये गए उनके सुझाव प्रमुख हैं। संस्थान के निदेशक, संकायप्रमुख एवं सहयोगियों ने इस उपलब्धि हेतु प्रो. राकेश सिंह एवं प्रो. डी. सी. राय को बधाई दी है।