Vns पुलिस कमिश्नरेट के यह तीन नम्बर आपके काम के है, कालाबाजारी से लेकर मनमाना पैसे वसूलने वालों पर कसी जाएगी नकेल...

Vns पुलिस कमिश्नरेट के यह तीन नम्बर आपके काम के है, कालाबाजारी से लेकर मनमाना पैसे वसूलने वालों पर कसी जाएगी नकेल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वैश्विक महामारी कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर में बढ़ते मरीजों के चलते ऑक्सीजन, रेमडेसीवीर सहित एम्बुलेन्स, ऑटो, ई-रिक्शा की बढ़ती मांग के चलते आपदा में अवसर तलाशते हुए जनता से मूल्य से अधिक पैसे वसूलने वालों पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 

कोरोना पॉज़िटिव मरीजों और मृतकों को प्राइवेट एम्बुलेंस, शव वाहिनी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा द्वारा मनमाना पैसा मांगने की शिकायत पर अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने आमजन के सहयोग के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है और लोगों से ऐसी परिस्थिति में तुरंत सूचित करने की अपील की है।   

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान कतिपय वाहन चालकों (यथा एम्बुलेन्स, शव वाहन, ई-रिक्शा, आटो रिक्शा एवं अन्य वाहन) द्वारा अनुचित, व्यक्तिगत लाभ लेने के लिये आम जनमानस, पीड़ित व्यक्ति से निर्धारित किराये से अधिक किराये की माग किया जा रहा है। यदि कोई वाहन चालक निर्धारित किराये से अधिक किराये की माग करता है तो तत्काल सम्बन्धित वाहन स्वामी, चालक की शिकायत पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के यातायात हेल्प लाईन नम्बर 7317202020 पर करें।

इसके अलावा अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट वाराणसी विकास कुमार ने एम्बुलेन्स, शव वाहन, परमिट शुदा आटो रिक्शा, ई-रिक्शा स्वामियों, चालकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में आमजनमानस से मानक से अधिक किराया न वसूला जाए, साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहनों को संचालित करें तथा यातायात पुलिस का सुगम यातायात संचालन कराने में सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि वाहन चालक किसी भी प्रकार के यातायत सम्बन्धित अन्य समस्या होने पर यातायात निरीक्षक के मोबाईल नम्बर 9454402409 पर काल करें।

मेडिकल सामग्रियों के कालाबाजारी को रोकने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय और अपराध 9454405426 पर सूचित करें। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा है कि दो टीमें गठित कर दी गई है, जो निरंतर शिकायत पर कार्रवाई करेंगी। हमारा उद्देश्य है किसी भी प्रकार से जनता का शोषण न हो।