CM से मुलाकात कर संतुष्ट है पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र, योगी आदित्यनाथ ने दिया उच्चस्तरीय जांच का भरोसा...

CM से मुलाकात कर संतुष्ट है पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र, योगी आदित्यनाथ ने दिया उच्चस्तरीय जांच का भरोसा...
पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटी संगीता मिश्रा (फ़ाइल फोटो)

वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय दौरे पर बनारस आये सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मंगलवार की सुबह सर्किट हाउस में महान संगीतज्ञ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक व पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपनी पुत्री नम्रता मिश्रा के संग मुलाकात की। दूरभाष पर हुई बातचीत में नम्रता मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आत्मीयता पूर्ण मुलाकात से पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र खुश है। योगी आदित्यनाथ ने पंडित छन्नूलाल से बड़े ही आदर के साथ कहा कि आप पर प्रदेश और देश को नाज है, इस कोरोना काल में खुद का ख्याल रखें। हम आपके है, आपकी समस्या को हम देखेंगे।


करीब 45 मिनट की मुलाकात में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी दिवंगत पुत्री संगीता मिश्रा के इलाज से जुड़ी पूरी फाइल और सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें को बारीकी से देखा और पूरी बात सुनी। नम्रता मिश्रा ने कहा कि दीदी का निधन मैदागिन स्थित मेडविन अस्पताल में 29 अप्रैल को हुआ, 24 अप्रैल के बाद की सीसीटीवी फुटेज और उन दिनों में कौन-कौन सी दवाईयां चली,  अस्पताल ने हमें मुहैया नहीं करवाई। जिस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी और दोनों पक्षों को सुनने के बाद सच्चाई सामने आएगी। इस दौरान सीएम ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।