मंडुवाडीह से महमूरगंज मार्ग पर आज रहेगा प्रतिबंध, रूफटॉप पर लगेगी ड्यूटी...

गृहमंत्री अमित शाह के काशी आगमन के मद्देनजर बुधवार को रूट डायवर्जन जारी किया गया है.

मंडुवाडीह से महमूरगंज मार्ग पर आज रहेगा प्रतिबंध, रूफटॉप पर लगेगी ड्यूटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गृहमंत्री अमित शाह के काशी आगमन के मद्देनजर बुधवार को रूट डायवर्जन जारी किया गया है. शाम चार बजे से मंडुवाडीह से महमूरगंज मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा.

डायवर्जन प्लान के अनुसार मंडुवाडीह चौराहा से वाहन भिखारीपुर, सुंदरपुर, बीएचयू रविदास गेट- रवींद्रपुरी, कमच्छा तिराहा होते हुए जाएंगे. चौराहा से लहरतारा और कैंट स्टेशन की ओर भी छूट रहेगी. रथयात्रा से गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, रवींन्द्रपुरी, रविदास, बीएचयू, सुंदरपुर होते हुए वाहन भिखारीपुर, मंडुवाडीह चौराहा अथवा रथयात्रा से सिगरा और कैंट होकर गंतव्य को जा सकेंगे.

गृह मंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से गिलटबाजार, जेपी मेहता इंटर कॉलेज तिराहा से फुलवरिया फोरलेन होते हुए लहरतारा जाएंगे. मंडुवाडीह चौराहे से रेल ओवरब्रिज होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने संबंधित मार्गों का निरीक्षण किया. शाम को कैंप कार्यालय पर बैठक की. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील स्थलों पर रूफटॉप ड्यूटी, ड्यूटी के दौरान बहुत आवश्यक होने पर ही मोबाइल का इस्तमाल करने को कहा.