यूपी के मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक के नंगला जट गांव में 20 वर्षीय युवक मनोज ने प्रेमिका के लिए वीडियो सुसाइड नोट छोड़ने के बाद जान दे दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मनोज, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर था, ने मरने से पहले एक 58 सेकंड का वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो में उसने कहा, “ये दुनिया हमें एक नहीं होने देगी। तुम आराम से अपनी जिंदगी काटना। मेरे मरने की खबर मिले तो खुद के मरने के बारे में मत सोचना। तेरे दो बच्चे हैं। तू खुश रहना।”
क्या है मामला?
घटना रविवार शाम की है। परिवार वालों के अनुसार, मनोज को शाम करीब 5 बजे एक फोन कॉल आया, जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर रात गांव के जंगल में एक पेड़ से लटका उसका शव मिला।
मनोज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी प्रेमिका और उसके परिवार ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। इस आरोप के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही बिलारी के सीओ राजेश तिवारी और कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल की जांच की गई। पुलिस ने युवक के फोन और सोशल मीडिया पोस्ट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने कहा, “मामले की जांच की जा रही है। वीडियो और परिवार के आरोपों के आधार पर सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”*
प्रेम-प्रसंग बना वजह?
मनोज का अफेयर गांव की ही एक शादीशुदा महिला से चल रहा था। वीडियो में भी उसने इसी प्रेम-प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि “दुनिया हमें एक नहीं होने देगी।” यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसी प्रेम-प्रसंग के चलते वह तनाव में था।
परिवार का आरोप और सवाल
मनोज के परिवार ने उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मनोज को फोन पर बुलाकर साजिश के तहत मारा गया और फिर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाया गया।