बनारस से लापता युवक 5 महीने बाद दिल्ली में मिला: बैंक ट्रांजेक्शन से पुलिस युवक तक पहुंची, मोबाइल बन्दकर परिवार से हो गया था दूर
वाराणसी, भदैनी मिरर। परिवार से नाराज होने के बाद बीते 8 अप्रैल को वाराणसी के पाण्डेय हवेली (भेलूपुर) के रहने वाले आमिर वकास को पुलिस ने 5 महीने के बाद दिल्ली से सकुशल बरामद कर ली। युवक ने गायब होते ही अपने मोबाइल फोन को बन्दकर परिवारजनों सहित सभी संबंधियों से संपर्क तोड़ लिया था। जब युवक से परिजनों का लंबे समय तक बात नहीं हुई तो सभी ने अनहोनी की आशंका जताई लेकिन पुलिस की तफ्तीश जारी रही।
ट्रांजेक्शन से पुष्ट हुआ गुमशुदा जिंदा है
भेलुपुर थाने के अस्सी चौकी प्रभारी दीपक कुमार को यह विवेचना मिली तो सबसे पहले चुनौती थी कि यह पुष्ट हो की गुमशुदा आमिर वकास जिंदा है। आमिर वकास के परिजनों से बातचीत कर चौकी प्रभारी ने बैंक एकाउंट, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज हासिल किए। पुलिस ने जब जांच शुरु की तो कुछ हासिल न हुआ, लेकिन आमिर वकास ने एक दिन शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए ट्रांजेक्शन किया और जिंदा होने के प्रमाण मिल गए। पुलिस ने बैंक अकॉउंट खंगाले तो पता चला की युवक ने मल्टीनेशनल कंपनी जिरोरोधा (शेयर मार्केट में पैसा लगवाने वाली कंपनी) पर अपने प्रोफाइल अपडेट की है।
दिल्ली का बनवा लिया था फर्जी आधार कार्ड
चौकी प्रभारी दीपक रानावत ने बताया कि जब कम्पनी के प्रोफाइल को खंगाला गया और संपर्क किया गया तो पता चला कि आमिर वकास ने लक्ष्मी नगर मार्केट (नई दिल्ली) का पते पर प्रोफाइल बनाया है और नया मोबाइल नम्बर अपडेट था। सर्विलांस के माध्यम से चौकी इंचार्ज अस्सी दीपक कुमार और सिपाही हर्षित सोनी के साथ दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट मेट्रो रेलवे स्टेशन गेट नम्बर 5 से बरामद किया। पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह घर से नाराज था और सीए की तैयारी करना था।