राधेश्याम खेमका का निधन, हरिश्चंद्र घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

राधेश्याम खेमका का निधन, हरिश्चंद्र घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

वाराणसी/भदैनी मिरर। गीता प्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष व प्रसिद्ध पत्रिका कल्याण के संपादक राधेश्याम खेमका का शनिवार की दोपहर निधन हो गया। 87 वर्ष की उम्र में उन्होंने केदारघाट स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। 

राधेश्याम खेमका पिछले 15 दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। जिसके कारण उन्हें रवीन्द्रपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  दो दिनों पूर्व ही उन्हें केदार घाट स्थित आवास लाया गया था। उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया। मुखग्नि एकमात्र पुत्र राजा राम खेमका ने दी। 

बता दें कि राधेश्याम खेमका ने 40 वर्षों से गीता प्रेस में अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए अनेक धार्मिक पत्रिकाओं का संपादन किया। उनमें कल्याण प्रमुख है। मृदु वाणी के लिए प्रसिद्ध राधेश्याम खेमका के पिता सीताराम खेमका मूलतः बिहार के मुंगेर जिले से यहां आए थे। 

दो पीढ़ियों से खेमका काशी निवासी रहे और धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी, शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निरंजन देव तीर्थ और वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद, कथा व्यास रामचन्द्र जी डोंगरे जैसे संतों से विशेष संपर्क और सानिध्य रहा।

राधेश्याम खेमका अपने पीछे पुत्र राजाराम खेमका पुत्री राज राजेश्वरी देवी चोखानी, भतीजे गोपाल राय खेमका, कृष्ण कुमार खेमका, गणेश खेमका समेत नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।