दुर्गाकुड़ पर व्यापारियों द्वारा आंशिक धरना, इंस्पेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दुर्गाकुड़ पर व्यापारियों द्वारा आंशिक धरना, इंस्पेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्धविद्यालय के छात्रों द्वारा चल रहे पिछले 21 दिन से मार्ग अवरुद्ध कर धरना के चलते व्यापारियों ने चौकी के समीप अपना बैनर लगाकर आंशिक धरना शुरु कर दिया है। व्यापार से खाली होने के बाद  स्थानीय व्यापारी बैठकर नारेबाजी कर रहे है। कुछ व्यापारी थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर को अपना ज्ञापन सौपा।

व्यापारियों का कहना है कि मार्ग अवरुद्ध होने से आकस्मिक इलाज में देरी, विद्यार्थियों की समस्या, दुकानदार और ऑटो वाले की समस्या बढ़ती जा रहा है। समस्याओं को देखते हुए इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे से मार्ग खोलवाने का अनुरोध किया। ज्ञापन सौंपने वालों में अनुराग सिंह, विकास मिश्रा, ऋषभ सोनकर, रौनक श्रीवास्तव, सोनू बाबू, सुमित गुप्ता, सलमान खान, अंकुर कुमार और भानु पटेल शामिल रहे।