नामी कंपनी के नाम पर बन रहा था नकली इंजन ऑयल, पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार...
लोहता पुलिस ने हरपालपुर गांव स्थित विंध्य नगर कालोनी में एक नामी कंपनी का नकली आयल बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर चार लोगो को हिरासत में ले लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता पुलिस ने हरपालपुर गांव स्थित विंध्य नगर कालोनी में एक नामी कंपनी का नकली आयल बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर चार लोगो को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए लोगो में पिता- पुत्र भी शामिल है.
लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी जिसके आधार पर लोहता थाने के उपनिरीक्षक विशाल सिंह, उपनिरीक्षक रवि गौड़, प्रशिक्षु दरोगा रायल सिंह मौके पर पहुंचकर नामी कंपनी के नकली मोबिल, कंपनी के नाम से स्टीकर, बोतल समेत अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने पकड़े गए लोगो में रंजीत विश्वकर्मा, पुत्र विजय विश्वकर्मा, फैक्ट्री मालिक, राकेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, रामा बेनबंशी, निवासी लखराव थाना भेलूपुर वाराणसी है. जिनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया गया.