पटना में लगातार चल रही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की छापेमारी, PK कस्टडी में उगल रहा राज, डॉक्टर सहित 3 गुर्गे पुलिस रडार पर...

Incessant raids by Varanasi Commissionerate Police in Patnaपटना में लगातार चल रही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की छापेमारी, PK कस्टडी में उगल रहा राज, डॉक्टर सहित 3 गुर्गे पुलिस रडार पर...

पटना में लगातार चल रही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की छापेमारी, PK कस्टडी में उगल रहा राज, डॉक्टर सहित 3 गुर्गे पुलिस रडार पर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। NEET-UG परीक्षा में सॉल्वर के माध्यम से धांधली कराने वाले गैंग के सरगना मूल रुप से सिंदुआर, एकमा सारण छपरा निवासी नीलेश उर्फ PK की गिरफ्तारी के बाद कमिश्नरेट पुलिस की टीमें पटना में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान PK लगातार राज खोल रहा है। PK से मिल रहे गैंग के लोगों के नाम के आधार पर तेज-तर्रार अधिकारी छापेमारी कर रही है। इस प्रकरण में अब तक 3 राज्यों से 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है। मूल रुप से थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर और लखनऊ के कैशरबाग निवासी डॉक्टर अफरोज और त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ पर इनाम घोषित किया गया है।

बता दें कि डॉक्टर अफरोज इस गैंग के सरगना नीलेश उर्फ PK को सॉल्वरों की व्यवस्था करवाता था जबकि त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ कैंडिडेट्स खोजने का काम करता था।

1 डाक्टर और 3 अन्य सदस्य निशाने पर

पटना में छापेमारी कर रही कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने गैंग से जुड़े एक डॉक्टर सहित 3 अन्य सक्रीय सदस्यों के ठिकाने की रेकी की है। उत्तर प्रदेश पुलिस (UPP) की सक्रियता के बाद गैंग के गुर्गे भूमिगत हो गए है।  उधर PK की मदद से चंदौली में लघु सिंचाई विभाग में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर तैनात कन्हैया लाल सिंह भी 27 नवंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर है। कन्हैया का गैंग मेडिकल प्रवेश परीक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाता है। पुलिस इससे भी पूछताछ कर रही है।

वाराणसी आकर पछताएगा सॉल्वर गैंग 

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने 'भदैनी मिरर' को बताया कि कमिश्नरेट पुलिस के तेजतर्रार अधिकारी लगातार पटना में छापेमारी कर रहे है। कस्टडी में पुलिस पूछताछ में जिनके भी नाम सामने आएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सॉल्वर गैंग के सरगना सहित सभी गुर्गे इस बात पर पछताएंगे की वह वाराणसी क्यों आये।