अभेद्य होगी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा: 123 प्वॉइंट्स पर तैनात होगी PAC और सिविल पुलिस, CCTV से होगी निगरानी, पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण...
Security of Vishwanath Dham will be impenetrable PAC and civil police will be deployed at 123 points CCTV will be monitoredअभेद्य होगी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा: 123 प्वॉइंट्स पर तैनात होगी PAC और सिविल पुलिस, CCTV से होगी निगरानी, पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण...
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री (PM) के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ की सुरक्षा व्यवस्था पहले से और भी मजबूत होगी। इसके लिए नए सिरे से योजनाएं बनाई गई है। दो दिनों से पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश मातहतों संग स्थलीय निरीक्षण कर PAC और सिविल पुलिस के ड्यूटी के पॉइंट्स निर्धारित कर दिए है। इस दौरान राजपात्रित अधिकारी संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
123 प्वॉइंट्स पर तैनात रहेगी फोर्स
श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में PAC के लिए 21 ड्यूटी पॉइंट्स निर्धारित किये गए है, प्रत्येक प्वॉइंट्स पर 1 सेक्शन हथियार बन्द टुकड़ी मौजूद रहेगी। यह टुकड़ी आउटर कॉर्डन को सक्योर करेगी। PAC के कंपनी कमांडर भी ड्यूटी के लिए उपलब्ध रहेंगे। पीएसी के अलावा सिविल पुलिस की ड्यूटी 102 प्वॉइंट्स पर रहेगी। इन पुलिसकर्मियों की तैनाती 8 घंटे के तीन शिफ्ट में होगी। सभी पुलिसकर्मियों को स्मार्ट आईडी कार्ड्स निर्गत किये जायेंगे ।
कर्मचारियों का होगा प्रशिक्षण
पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने बताया कि ड्यूटी पॉइंट पर तैनात कर्मियों के बेहतर नियंत्रण के लिए सेक्टर अफसर और उनके ऊपर जोनल अफसर नियुक्त किये जायेंगे।किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) की टीम भी तैनात रहेगी। विश्वनाथ कॉरिडोर को अत्याधुनिक CCTV प्रणाली से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जायेगी। प्रत्येक ड्यूटी प्वॉइंट्स के स्टैंडिंग आर्डर बनाये जाएंगे, जिसमे कर्मचारियों के कर्तव्य की जानकारी होगी। दर्शनार्थियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए कर्मचारियों को शार्ट टर्म प्रशिक्षण दिया जाएगा।