वाराणसी,भदैनी मिरर। सोमवार को तमाम उतार चढ़ाव के बाद NTA ने नीट 2021 का परिणाम जब घोषित किया तो बनारस में L1 कोचिंग के एक छात्र दीपक साहू ने चुपके से एक इतिहास रच दिया। दीपक साहू ने नीट एग्जाम में ऑल इन्डिया रैंक 5 और ओबीसी - एनसीएल में ऑल इंडिया रैंक 1 (वन) प्राप्त किया। बनारस ही नही पूर्वांचल के इतिहास में भी यह पहली बार हुआ है। अब तक पूर्वांचल, बिहार, मध्य प्रदेश के बच्चे राजस्थान के कोटा और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाकर वहां की कोचिंग का परचम फहरा रहे थे, लेकिन जब बनारस में उससे बढ़िया टीचर और पढ़ने का माहौल मिला तो अपने इलाके में ही रहकर इन बच्चों ने सफलता की नई कहानी लिख दी है।
L1 कोचिंग के निदेशक बृजेश सिंह ने कहा इसकी दस्तक बीते सालों से ही सुनाई पड़ने लगी थी। जब इसी कोचिंग के एक बच्चे कृष्णनशु ने बनारस के इतिहास में पहली बार 705 नंबर लाकर इतिहास रचा था और अब इसी कोचिंग के दीपक साहू ने उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बनारस का परचम देश के एक बड़े फलक पर फहरा दिया है। जाहिर है जब कामयाबी इतनी बड़ी होगी तो उसका उत्साह भी उतना ही बड़ा होगा L1 कोचिंग के सभी छात्रों ने दीपक को माला पहनाकर बधाई दी तो कोचिंग के डायरेक्टर और टीचरों ने मिठाई खिलाकर इस कामयाबी का जश्न मनाया।
पूर्वांचल के बच्चों को मिलेगा दीपक कंसेशन
बृजेश सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के बच्चे दीपक कि इस कामयाबी को और आगे बढ़ा सके इसके लिए L1 कोचिंग के डायरेक्टर इंजीनियर बजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज जाहिर है जब कामयाबी इतनी बड़ी होगी तो उसका उत्साह भी उतना ही बड़ा होगा। पूर्वांचल के बच्चे दीपक कि इस कामयाबी को और आगे बढ़ा सके इसके लिए L1 कोचिंग के डायरेक्टर इंजीनियर बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज से जिन बच्चों का कोचिंग में एडमिशन लेंगे उन्हें 60% का स्पेशल दीपक कंसेशन दिया जायेगा ताकि पैसा मेघा के आगे रोड़ा ना बन सके ।
दीपक के साथ ही L1 कोचिंग के कई बच्चों ने अच्छे अंक लाकर सफलता की कहानी लिखी है। बनारस के इतिहास में पहली बार आई इस कामयाबी के जश्न में L1 कोचिंग के डायरेक्टर इंजीनियर नागेंद्र सिंह, डॉक्टर अरुण तिवारी और इंजीनियर दीपक जाजू मौजूद थे।