PK को कोर्ट से झटका: सॉल्वर गैंग के सरगना सहित 5 के खिलाफ NBW जारी, पुलिस टीम की दबिश जारी...

जिला सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद वह उच्च-न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका डालने वाला था कि वाराणसी पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट (NBW) जारी करवा लिया है।

PK को कोर्ट से झटका: सॉल्वर गैंग के सरगना सहित 5 के खिलाफ NBW जारी, पुलिस टीम की दबिश जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। NEET-UG के प्रवेश परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश कुमार उर्फ प्रेमकुमार उर्फ PK को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जिला सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद वह उच्च-न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका डालने वाला था कि वाराणसी पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट (NBW) जारी करवा लिया है। बता दें कि यदि PK हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिला कर देता तो पुलिस को NBW नहीं मिल पाता। कोर्ट ने PK सहित 5 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी करवाया है।

सबकी होगी गिरफ्तारी

सीपी ए. सतीश गणेश ने बताया कि सॉल्वर गैंग के मामलें में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूरी होने के कगार पर है। पुलिस के पास मजबूत साक्ष्य है, जिसके आधार पर हमनें न्यायालय से NBW लिया है। होनहार बच्चों का भविष्य खराब करने वाले गैंग में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिन कैंडिडेट्स के रिजल्ट रोके गए है, उनके नाम गोपनीयता के कारण सार्वजनिक नहीं किये जा रहे है। बाकी पुलिस टीम लगातार सरगना सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है।