NEET-UG सॉल्वर गैंग में चिकित्सकों सहित पुलिस को 14 लोगों की तलाश, PK समेत 11 की हो चुकी है गिरफ्तारी...
Police looking for 14 people including doctors in NEET-UG solver gang. 11 including PK have been arrested. पुलिस ने सरगना PK सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कमिश्नरेट पुलिस 14 की तलाश में जुटी है। पुलिस के डर से सभी आरोपी भूमिगत है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) की परीक्षा में कैंडिडेट्स की जगह सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले गैंग को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बीतें 12 सितंबर 2021 को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र से काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बीडीएस की छात्रा जुली कुमारी और उसके माँ बबिता देवी को गिरफ्तार कर भंडाफोड़ किया था। जुली कुमारी त्रिपुरा की हिना बिश्वास की जगह परीक्षा दे रही थी। पूछताछ में दोनों से मिली जानकारी के आधार पर सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश सिंह उर्फ PK, KGMU के एमबीबीएस के छात्र ओसामा शाहिद, अभय कुमार मेहता, विकाश महतो, राजू कुमार, रितेश कुमार, तपन शाहा, कन्हैया लाल और क्रांति कौशल यानि कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
CP ने 2 पर घोषित किया है इनाम
पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने सॉल्वर गैंग से जुड़े लखनऊ निवासी डॉ. अफरोज और त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ पर बीते 16 नवंबर को 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इन दोनों के आलावा कुल 14 आरोपी इस मामलें में वांछित है। पुलिस की रडार पर डॉ.अफरोज और मृत्युंजय देबनाथ के अलावा डॉ प्रिया, डॉ गणेश, त्रिपुरा की NEET कैंडिडेट हिना विश्वास, दिव्यज्योति नाग उर्फ देबू, आशुतोष राज़, मुन्तजिर, प्रवीण, प्रमोद, हामिद रज़ा, पीयूष, चंदन और संजीव है।
संबंधित खबरें-
7 दिनों में PK उगल देगा राज: NEET-UG के सॉल्वर गैंग का है सरगना, पुलिस को मिली रिमांड ...
गैंग से जुड़ा एक भी व्यक्ति नहीं बचेगा
सीपी ए. सतीश गणेश ने बताया कि गैंग से जुड़ा एक भी सदस्य पुलिस ने बच नहीं पायेगा। वांछित 14 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार प्रयासरत है। साथ ही आरोपियों के जमानत अर्जी का न्यायालय में प्रभावी पैरवी भी कर रही है। हम इस गैंग पर पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई कर कमर तोड़ देंगे ताकि यह आगे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न करें।