UP: जुआ खेलने से मना करने पर अराजकतत्वों ने पुलिस को पीटा, पुलिस ने पढ़ाया पाठ तो हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी, SSP बोले- होगी कठोर कार्रवाई

बरेली में जुआ खेलने से मना करने पर नशे में अराजकतत्वों ने दीपावली के दिन पुलिस को पीट दिया. पुलिस ने पढ़ाया पाठ तो हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल है. इस पूरे प्रकरण को लेकर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कहा कि कठोर कार्रवाई होगी जो नजीर बन सके.

UP: जुआ खेलने से मना करने पर अराजकतत्वों ने पुलिस को पीटा, पुलिस ने पढ़ाया पाठ तो हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी, SSP बोले- होगी कठोर कार्रवाई

बरेली। जुआ खेलने से मना करने पर शराब के नशे में दबंगों ने बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को डंडों से पीटा है, एक पुलिसकर्मी मंदिर में खुद को बंदकर बचाया. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, सीओ और प्रेमनगर थानेदार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए. घायल एक दरोगा और एक सिपाही मनीष को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. प्रेमनगर थाने में 15 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं सहित 7 सीएलए एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. 

प्रेमनगर थाने के दरोगा शुभम कुमार टीम के साथ गश्त करते हुए गुरुवार रात बांके की छावनी स्थित होली चौक पर पहुंचे. वहां पर 30-40 लोगों की भीड़ थी. दरोगा ने भीड़ होने का कारण पूछा और उन लोगों से अपने घरों में जाने को कहा. दर्ज एफआईआर के मुताबिक दरोगा के विरोध करने पर धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल और वरुण कुमार ने 20-25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आरोपियों ने डंडे से पिटाई कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी. 

9 प्रमुख लोग हुए गिरफ्तार

एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में शामिल 9 प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें धीरज, विपिन, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल, वरुण कुमार और अशोक वर्मा गिरफ्तार है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि कठोर पुलिस का पाठ पढ़ाकर इनको जेल भेजा गया है. ऐसे अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, बरेली पुलिस की ओर से स्पष्ट संदेश है कि जो भी अराजकता फैलाएगा उसे किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि न्यायालय में भी उचित पैरवी कर साक्ष्य संकलन और विवेचना के आधार पर सजा करवाई जाएगी. एसएसपी ने कहा कि इस घटना में जिन भी पुलिसकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए अराजकतत्वों को कंट्रोल करने का प्रयास किया उन्हें सम्मानित किया जाएगा.उधर गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगते रहे, और कहते रहे साहब गलती हो गई है माफ कर दें.